रायपुर , दिसंबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री में आयोजित अटल-मोदी सुशासन यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की कांस्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रैली में उमड़ा व्यापक जनसमर्थन यह प्रमाणित करता है कि युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जी के विचार आज भी जनमानस में गहराई से स्थापित हैं। अटल जी के विचार राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की सतत प्रेरणा देते रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित