पटना , दिसंबर 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गुरूवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी।

श्री यादव ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व.वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। उन्होंने राजनीति में शुचिता का समावेश किया और सुशासन का सूत्रपात किया। वे एक महान नेता, महान कवि, प्रखर वक्ता और विशाल हृदय वाले इंसान थे।

श्री यादव ने कहा कि स्व.वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने एक प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास की नयी राह दिखायी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ,अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रही है। स्व.वाजपेयी के सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है। स्व. वाजपेयी की जयंती पर आज पूरा राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी 101वीं जयंती को यादगार बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित