रायगढ़ , दिसंबर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गुरुवार को 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ के रायगढ़ शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र में नवनिर्मित अटल परिसर का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

नगर निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्किट हाउस क्षेत्र में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण कराया गया है। परिसर को अत्यंत सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित रूप में विकसित किया गया है। इसमें आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था, आकर्षक गार्डन, बैठने की सुविधाएं एवं सुंदर साज-सज्जा की गई है, जिससे यह शहरवासियों के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित हो सके।

जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में कुल 115 अटल परिसरों का लोकार्पण किया गया। रायगढ़ अटल परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया, जबकि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान श्री वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में नागरिक समारोह में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित