लखनऊ , नवम्बर 27 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की महत्वाकांक्षी अटल नगर आवासीय योजना में भवनों की पंजीकरण बुकलेट खरीदने के लिए अब केवल तीन दिन शेष हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि 30 नवम्बर तक बुकलेट खरीदने वाले आवेदक ही 2 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया एलडीए की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही संचालित होगी।

एलडीए के अनुसार, पंजीकरण के लिए आवेदकों को भवन के अनुमानित मूल्य का 5 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों से यह शुल्क 2.5 प्रतिशत लिया जाएगा। आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। गुरुवार शाम 6 बजे तक 4,393 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया था, जिससे योजना के प्रति लोगों की उत्सुकता और बढ़ती मांग का संकेत मिलता है।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक, देवपुर पारा में विकसित की जा रही अटल नगर योजना में 12 से 19 मंजिल तक के कुल 15 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 2,496 फ्लैट उपलब्ध हैं। इनमें 1,832 फ्लैट 01 बीएचके और 664 फ्लैट 02 बीएचके श्रेणी के हैं। इन भवनों का आकार 30 वर्गमीटर से 54.95 वर्गमीटर तक है, जबकि कीमतें 9.82 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो इसे राजधानी की सबसे किफायती आवास योजनाओं में शामिल करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित