अलवर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जफरु सोमवार रात एमआई क्षेत्र से काम करके लौट रहा था कि रास्ते में पालका मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसे जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित