भरतपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका पिता घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरतपुर के रूपवास निवासी बबलू (30) अपने पिता देशराज के साथ मोटर साइकिल से धौलपुर स्थित अपने साले की शादी में शामिल होने शेखपुर आ रहा था। इसी दौरान मांगरोल खेरली रपट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता देशराज का उपचार जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित