उज्जैन, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील क्षेत्र के रावला घाट पर रविवार को पानी में तैरती हुई महिला और पुरुष की आपस में बंधी लाशें मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला और पुरुष के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किए गए हैं। दोनों के शरीर आपस में रस्सी से बंधे हुए पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों की पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित