नयी दिल्ली , दिसंबर 22 -- अभिनेता अजय देवगन 'दृश्यम 3' में विजय सालगांवकर के अपने प्रतिष्ठित किरदार में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जो अगले वर्ष दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ की बहुप्रतीक्षित तीसरी कड़ी की शूटिंग फिलहाल जारी है।
अजय देवगन अभिनीत विजय सालगांवकर, एक साधारण मध्यमवर्गीय व्यक्ति, हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन पिताओं में से एक बन गए हैं। हिंसा के बजाय बुद्धिमत्ता, दृढ़ संकल्प और अपने परिवार के प्रति अटूट समर्पण के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए जाने जाने वाले इस किरदार ने पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों को छू लिया है।
निर्माताओं के अनुसार, 'दृश्यम 3' की शूटिंग कई शहरों और स्थानों पर की जा रही है। कहानी स्थापित 'दृश्यम' समयरेखा के भीतर आगे बढ़ेगी, जिसमें नए और अप्रत्याशित मोड़ आएंगे जो सालगांवकर परिवार के जीवन को और अधिक जटिल बना देंगे।
अजय देवगन के साथ ही तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर समेत मूल कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। इसके अलावा अन्य जाने-माने कलाकार भी नज़र आएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित