जयपुर , नवंबर 27 -- किसानों की आय बढ़ाने और सतत कृषि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना (एआईसीआरपी-आईएफएस) की वार्षिक समूह बैठक का आयोजन शुक्रवार से राजधानी जयपुर में किया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 28 से 30 नवंबर तक यहां राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (रारी) दुर्गापुरा में आयोजित किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी होगे जबकि राजस्थान के कृषि मंत्री डा करोड़ी लाल मीना एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली के महानिदेशक डा एम एल जाट विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक की अध्यक्षता श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलगुरु डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान करेंगे।
इस वार्षिक बैठक में देश के 25 राज्यों में स्थापित अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना केंद्रों के वैज्ञानिक भाग लेंगे और वे समन्वित कृषि प्रणाली, फसल विविधीकरण और संबंधित अनुसंधान गतिविधियों की प्रगति और उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान ऑन-स्टेशन एवं ऑन-फार्म अनुसंधानों की प्रगति की समीक्षा, मॉडल वैल्यू चेन विकास, अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति क्षेत्रों में संचालित कार्यक्रमों की प्रगति, प्रशासनिक एवं वित्तीय पहलुओं पर विचार-विमर्श एवं फसल विविधीकरण कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों के दल के लिए रारी दुर्गापुरा में विकसित उन्नत समन्वित कृषि मॉडल्स का फील्ड भ्रमण भी आयोजित किया जाएगा।
यह वार्षिक समूह बैठक कृषि में संसाधन आधारित प्रणाली को मजबूत बनाने, किसानों की आय बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूल तकनीकों को प्रोत्साहन देने तथा सतत एवं लाभकारी कृषि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित