आगरा , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव विदेशी घुसपैठियों को भारत का नागरिक बना कर वोटर बनाना चाहते हैं।

विदेशी घुसपैठियों के वोट बनने से कानून व्यवस्था खराब होगी तथा सामाजिक सौहार्द खराब होगा। इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा होगा। इन बोगस वोटरों इलेक्शन प्रभावित होगा। मुस्लिम तुष्टिकरण के लिया अखिलेश यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं। बीएलओ की मौत को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एसआईआर पर कई सवाल खड़े किए थे इसके अलावा बीएलओ की मौत पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं। अखिलेश यादव के बयान के बाद एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित