हरिद्धार , नवंबर 28 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरि गिरी को फोन पर जाने से मारने की धमकी मिलने के बाद वह परिषद के अध्यक्ष श्रीमंत रवींद्र पुरी से मुलाकात के लिए शुक्रवार को उनकी कुटिया पहुंचे।

श्रीमंत रवींद्र पुरी ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महंत हरि गिरी सनातन धर्म और समाज के लिए लगातार कार्यरत हैं। कुंभ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन से ठीक पहले इस प्रकार की धमकियां बेहद चिंताजनक हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच आवश्यक है और वह इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाएंगे, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाए जा सकें।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी देने वाले की मंशा क्या थी और इसके पीछे क्या उद्देश्य छिपा है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि 23 नवंबर की शाम करीब 6:16 बजे महंत हरि गिरी महाराज के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। कॉलर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महंत महेश पुरी ने पुलिस को बताया कि इन नंबरों से लगातार कॉल हो रही है, जिसके चलते संत की सुरक्षा को लेकर आशंका गहरा गई है।

बताया गया कि घटना के समय श्रीमहंत हरि गिरी महाराज यात्रा पर थे और लगातार आ रही धमकियों के कारण उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित