चेन्नई , अक्टूबर 10 -- अक्षित ढुल (12) ने चार मौकों पर दबंग दिल्ली केसी को आलआउट से बचाया और फिर मैच की अंतिम रेड पर तीन अंक लेकर शुक्रवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 75वें मैच में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 39-33 से उसकी जीत पक्की कर दी। पहले ही अंतिम-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी दिल्ली की 14 मैचों मे यह 12वीं जीत है जबकि गुजरात को 13 मैचों में नौवीं हार मिली।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में दिल्ली के लिए सिर्फ अक्षित ही चमके लेकिन गुजरात के लिए हिमांशु सिंह (11) के अलावा डिफेस में मोहम्मदरेजा शादलू और हिमांशु ने हाई-5 लगाए। ये दोनों पांच में से चार सुपर टैकल में योगदान दिया और इसी की बदौलत गुजरात ने न सिर्प मैच में वापसी की बल्कि इसे अंतिम रेड तक ले गई।
राकेश ने पहली रेड पर दो अंक लिए लेकिन दूसरी रेड पर सुरजीत ने उनका काम तमाम कर दिया। शादलू ने हालांकि अजिंक्य को लपक इसका हिसाब चुकाया। चार मिनट बाद गुजरात 6-2 से आगे थे। नवीन ने एक बोनस लेकर स्कोर 3-6 किया लेकिन विश्वंथ ने सुरजीत को बाहर कर लीड फिर से चार की कर दी। पहले क्वार्टर के अंत में हालांकि अजिंक्य ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को 9-8 से आगे कर दिया लेकिन गुजरात ने फिर 9-9 की बराबरी कर ली।
ब्रेक के बाद नीरज ने शानदार एस्केप से गुजरात को आलआउट कर 13-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद अजिंक्य ने बोनस लिया और फिर डिफेंस ने राकेश को लपक फासला 6 का कर दिया। इसके बाद नीरज ने शादलू का शिकार किया और फिर सुरजीत ने अंकित को लपक लिया। फिर नीरज ने लकी को छकाते हुए गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया लेकिन अगली रेड पर वह सुपर टैकल हो गए। दिल्ली के डिफेंस ने राकेश को लपक फिर वही स्थिति बहाल कर दी।
दो के डिफेंस में नीरज रेड के लिए गए और एक शिकार करके लौटे। हालांकि हाफटाइम से ठीक पहले हिमांशु ने दो अंक के साथ आलआउट बचा लिया। यहां तक दिल्ली 21-14 से आगे थे। हाफटाइम के बाद गुजरात ने एक और सुपर टैकल के साथ फासला 5 का कर लिया। फिर शादलू ने एक और सुपर टैकल के साथ गुजरात ने स्कोर 18-22 कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने एक अंक लिया लेकिन गुजरात ने एक और सुपर टैकल के साथ स्कोर 20-23 कर दिया।
साथ ही शादलू ने हाई-5 पूरा किया। इसके बाद फजल ने डू ओर डाई रेड पर नीरज को लपक फासला 4 का कर दिया। फिर दो के डिफेंस में नीरज डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन लपक लिए गए। इस तरह गुजरात ने सुपर टैकल के दम पर फासला 2 का कर दिया, जो 30 मिनट बाद घटकर 1 का रह गया। ब्रेक के बाद नीरज को लपक गुजरात ने स्कोर बराबर कर दिया। अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। दिल्ली ने विश्वंथ को डैश कर दो अंक ले लिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित