मुंबई , अक्टूबर 05 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में महज दो दिन में 3,842 करोड़ रुपये की इक्विटी की शुद्ध बिकवाली की।
इस महीने 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवकाश के कारण शेयर तथा दूसरे पूंजी बाजारों में अब तक दो दिन ही कारोबार हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एफपीआई ने इक्विटी में 3,842 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इक्विटी समेत पूंजी बाजार से उनकी कुल शुद्ध निकासी 1,262 करोड़ रुपये रही।
इस दौरान, म्यूचुल फंड में उन्होंने 281 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जबकि डेट में 2,681 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की। हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट में भी उन्होंने 181 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।
मई के बाद से एफपीआई पूंजी बाजार में लगातार बिकवाल रहे हैं। सितंबर में उन्होंने 12,571 करोड़ रुपये, अगस्त में 20,635 करोड़ रुपये, जुलाई में 5,261 करोड़ रुपये और जून में 7,769 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।
इस साल अब तक एफपीआई भारतीय पूंजी बाजार से 85,872 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित