मुंबई , अक्टूबर 12 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में 3,240 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
शुद्ध निवेश बाजार में लगायी गयी राशि और निकाली गयी राशि का अंतर होता है। इस महीने एफपीआई ने जहां इक्विटी में बिकवाली जारी रखी है, वहीं डेट में उनकी जबरदस्त खरीद जारी है।
सीडीएसएल के आंकड़ों अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्तूबर में शुद्ध रूप से 2,091 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। वहीं, डेट में उन्होंने 4,819 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा म्यूचुअल फंड से एफपीआई ने 82 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की जबकि हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट्स में उनका निवेश 594 करोड़ रुपये बढ़ गया।
इस साल मई के बाद पहली बार एफपीआई भारतीय पूंजी बाजार में लिवाली करते दिख रहे हैं। मई में उन्होंने 31,001 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। वहीं जून में उन्होंने 7,769 करोड़ रुपये, जुलाई में 5,261 करोड़ रुपये, अगस्त में 20,635 करोड़ रुपये और सितंबर में 12,571 करोड़ रुपये निकाले थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित