बैतूल , अक्टूबर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दिव्यांग अधेड़ ने अकेलेपन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
आमला पुलिस सूत्रों ने बताया कि तोरणवाड़ा गांव में एक अधेड़ दिव्यांग ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक की पहचान मुंशी बिजवे (50) के रूप में हुई है।
पुलिस और परिजन के अनुसार, मुंशी बचपन से ही दोनों पैरों से दिव्यांग थे और अविवाहित थे। वह अपने बड़े भाई कलीराम के साथ रहते थे। कल रात शराब पीने के बाद घर लौटने के कुछ समय बाद उन्हें उल्टी होने लगी। परिजन ने उन्हें तत्काल आमला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बैतूल रेफर किया गया। इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई।
परिजन और रिश्तेदारों ने बताया कि मुंशी हमेशा अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन दिव्यांगता के कारण मानसिक तनाव में रहते थे और इसी वजह से शराब पीते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित