नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- नवोदित विमान सेवा कंपनी अकासा एयर ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए अगले साल फरवरी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
एयरलाइंस ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह 01 फरवरी 2026 से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी जबकि बेंगलुरु से बागडोगरा के रास्ते डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान उपलब्ध होगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी।
उड़ान संख्या क्यूपी 1850 सुबह 5:25 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और 8:20 पर बागडोगरा पहुंचेगी। वहां से 8:55 पर वह डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान भरेगी। वापसी में उड़ान संख्या क्यूपी 1851 डिब्रूगढ़ से 11:15 बजे रवाना होगी और दोपहर बाद 12:45 बजे बागडोगरा पहुंचेगी। वहां से दोपहर बाद 1:20 बजे उड़ान भरकर शाम 4:25 बजे बेंगलुरु उतरेगी।
डिब्रूगढ़ अकासा के नेटवर्क में शामिल होने वाला 26वां घरेलू शहर होगा। इसके अलावा एयरलाइंस छह अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी सेवा देती है।
अकासा एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा कि भारत के लिए असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर संपर्क साधन जरूरी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित