अंबिकापुर , अक्टूबर 17 -- 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक अंबिकापुर में किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को बैठक की।

बैठक में खिलाड़ियों की आवास, भोजन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। भोसकर ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में पूरी कर ली जाएं और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के पांचों संभागों - दुर्ग, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा के कुल 560 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनके साथ 60 कोच, 60 मैनेजर और पांच जनरल मैनेजर भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित