चंडीगढ़ , दिसंबर 01 -- हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अंबाला छावनी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का 100 बिस्तरों का अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित किये जाने का मार्ग अब पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि यह अस्पताल श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए संजीवनी साबित होगा, क्योंकि इससे उन्हें बेहतर और नज़दीकी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को 16 दिसंबर, 2025 तक सेक्टर-33 (भाग-1), अंबाला कैंट में प्रस्तावित स्थल के आवंटन संबंधी औपचारिक पत्र (ऑफ़र लेटर) सटीक लागत के साथ जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके बाद ईएसआईसी द्वारा भूमि भुगतान कर अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

श्रम मंत्री ने कहा कि अंबाला छावनी और साहा औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-33 के पास स्थित हैं, जहां हजारों श्रमिक कार्यरत हैं। इन सभी बीमित कर्मचारियों और उनके आश्रितों को इस अस्पताल से सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस परियोजना को अंबाला छावनी, आसपास के क्षेत्रों और समीपवर्ती जिलों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से केंद्र सरकार और संबंधित विभागों के साथ लगातार समन्वय कर इस परियोजना को आगे बढ़ा रहे हैं। यह अस्पताल क्षेत्र के बीमित समुदाय को बेहतर, समयबद्ध और मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, त्वचा रोग, मनोरोग और आपातकालीन चिकित्सा जैसी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल में चौबीसों घंटे आपातकालीन और ट्रॉमा केयर, आधुनिक आईसीयू, उन्नत जांच सुविधाएं, इन-पेशेंट,आउट-पेशेंट और डे-केयर सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी, ताकि बीमित व्यक्तियों को समय पर उचित उपचार मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित