मुंबई , दिसंबर 25 -- वाणिज्यिक नगर मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में गुरुवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गयी हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अधिकारियों ने बताया कि 23 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग फंस गए थे। आग वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास सोरेंटो टावर में सुबह करीब 10:15 बजे लगी। इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर फंसे करीब 30 लोगों को सीढ़ियों के ज़रिए बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और अब बचाव अभियान खत्म हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित