जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के बारां जिले में आगामी 11 नवम्बर को होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 में दो लाख 27 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में गत एक अक्टूबर तक दो लाख 27 हजार 563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें एक लाख 16 हजार 405 पुरुष एवं एक लाख 11 हजार 154 महिला और चार अन्य मतदाता नामांकित है। उपचुनाव में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां ये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए मतदाता सूची के निरंतर अद्यतनीकरण की प्रक्रिया नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर से दस दिन पहले 11 अक्टूबर तक प्राप्त आवेदन के लिए जारी रहेगी और इस दौरान मतदाता का नाम जुड़ सकेगा।
उन्होंने बताया कि 1170 दिव्यांग मतदाता हैं तथा मतदाताओं में 39 सर्विस मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा उपचुनाव में 1013 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक हैं जबकि 8450 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पुनर्गठन पूर्व मतदान केन्द्रों की संख्या 247 थी लेकिन पुनर्गठन के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या में 21 मतदान केन्द्रों का इजाफा हुआ हैं।
श्री महाजन ने बताया कि एक मतदान केन्द्र पर 1200 तक मतदाताओं की संख्या रखी गई हैं ताकि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को भीड़ का सामना नहीं करना पड़े और लम्बी लम्बी कतारों से निजात मिल सके।
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्येक दो घंटे में ईसीआई नेट पर वोटर टर्नआउट डाटा अपलोड किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को फोन रखने की समस्या के मद्देनजर इस बार नवाचार किया गया हैं जिसमें मतदान केन्द्र पर मतदाता मतदान से पहले अपना फोन सुरक्षित रख सकेगा और इसके लिए वह टोकन की सुविधा के माध्यम से अपना फोन मतदान केन्द्र पर जमा करा सकेगा और मतदान के बाद वापस लिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के तहत आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से पूरे बारां जिले में लागू हो गई और मतदान 11 नवम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 21 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 23 अक्टूबर को की जाएगी तथा 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 14 नवम्बर को होगी।
श्री महाजन ने राज्य के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में बैठक कर उन्हें अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के कार्यक्रम तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता की जानकारी दी। निर्वाचन विभाग ने सभी दलों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उपचुनाव की घोषणा की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित