जयपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान के बारां जिले में आगामी 11 नवंबर को होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई और इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई और पहले दिन कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। नामांकन-पत्र अंता के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 19 एवं 20 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन-पत्रों की संवीक्षा 23 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित