बारां , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मांगरोल क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोयला, भटवाड़ा, मऊ, बमोरीकला सहित आसपास के अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दलों की आवाजाही, विद्युत एवं संचार व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश, छाया तथा साफ- सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित