बारां , अक्टूबर 11 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य सरकार की उपलब्धियों से हम बारां जिले की अंता विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारी मतों से विजयश्री पताका फहरायेंगे।
श्री दिलावर ने शनिवार को राजस्थान के बारां में पत्रकारों से कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनहित का ऐसा कोई काम नहीं छोड़ा, जो नहीं हुआ हो। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना कांग्रेस नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से लंबित भगवान श्रीराम का मन्दिर भी उनसे नहीं बन पा रहा था। भगवान राम का अपमान करके कांग्रेस हमेशा मंदिर में रोड़े अटका रही थी। अगर मंदिर बना दिया तो तोड़ देंगे, जैसी बेतुकी बात कर रही थी।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया, कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू था, वहां उन्हें आरक्षण ही नहीं दिया, कश्मीर में हिंदुस्तान का तिरंगा झंडा नहीं लहराये, इसका वह समर्थन करते आये थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित