नयी दिल्ली , नवम्बर 13 -- रक्षा मंत्रालय का रक्षा उत्पादन विभाग 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अपने विशेष मंडप में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता के साथ-साथ रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र की बढ़ती ताकत और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार की श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि मेले का आयोजन भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक किया जा रहा है। रक्षा उत्पादन विभाग के मंडप में अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों, रक्षा प्रणालियों, नौसैनिक प्लेटफार्मों, एयरोस्पेस और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडीईएक्स) कार्यक्रम के रक्षा स्टार्ट-अप के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र के सभी 16सार्वजनिक उपक्रम भी इसमें भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित