आज़मगढ़ , दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी पीएम किसान योजना ऐप के जरिये अंतर्राज्यीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित के खाते से 7.77 लाख रुपये की निकासी के मामले में सामान और नगदी बरामद के बाद लगभग 17.50 लाख रुपये बैंक राशि को फ्रीज़ कराया। इसमें त्वरित कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल,26500 रुपये नकदी बरामद की है ।

यह गिरोह फर्जी पीएम किसान योजना ऐप भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करता था और उनके बैंक खातों से धन की अवैध निकासी कर लेता था। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी ने आज बताया की पीड़ित करन गुप्ता, निवासी बिन्द्रा बाज़ार, गंभीरपुर, आज़मगढ़ के व्हाट्सऐप पर बीते 18 नवम्बर को भेजे गए एपीके लिंक को इंस्टॉल करने के बाद उनके खाते से लगभग 7,77,000 रुपये की ठगी की गई थी।

तकनीकी विश्लेषण, बैंक विवरण और संदिग्ध नंबरों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने गिरोह के दो सक्रिय सदस्यो परवेज अंसारी और मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन 26,500 रुपये नकद बरामद हुए तथा अभियुक्तों के बैंक खातों में लगभग 17,50,000 रुपये की राशि फ्रीज़ की गई है। अब तक की जांच में इनके विरुद्ध यूपी व महाराष्ट्र में तीन साइबर ठगी के मामले दर्ज पाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित