जयपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में बारां पुलिस ने तीन हजार रुपये के इनामी अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सरगना सूरज कुशवाह को मध्य प्रदेश के गुना से गिरफ्तार किया है।

बारां के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने रविवार को बताया कि यह अपराधी जिला बारां के छबड़ा, नाहरगढ़ और कस्बा थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी, ट्रैक्टर ट्रोली चोरी और अन्य संगठित अपराधों में सक्रिय था।

गिरफ्तार आरोपी सूरज कुशवाह (35) निवासी सावतखेड़ी, गुना (मध्य प्रदेश) एक सक्रिय संगठित गिरोह का संचालन करता था और अन्य व्यक्तियों को अपराध में शामिल करके संगठित अपराध को बढ़ावा देता था। उसके खिलाफ अकेले मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, लूट और हत्या सहित डकैती जैसे संगीन अपराधों के 10 मामले दर्ज हैं। बारां पुलिस को ट्रैक्टर चोरी के दो मामलों में इसकी तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित