बारां , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत "रन फॉर वोट मैराथन" का आयोजन किया गया।

मैराथन का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु भी मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों से 11 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए धर्म, जाति, वर्ग, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का अनुरोध किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व कुमार ने छात्राओं से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बालिकाओं का सक्रिय योगदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बालिकाओं का आत्मनिर्भर बनने, शिक्षा को अपनी प्राथमिकता रखने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

इस मैराथन में लगभग 1200 प्रतिभागियों, विशेष रूप से बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।

प्रतिभागियों ने पांच किलोमीटर की दूरी पूरी करके मतदाताओं को "मतदान अवश्य करें" का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित