ऊधमसिंह नगर , अक्टूबर 11 -- अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में शनिवार को बालिकाओं के सम्मान में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम रुद्रपुर स्थित वी-3 कालेज ऑफ नर्सिंग में कन्याभ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओ विषय पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डाॅ. केके अग्रवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें काॅलेज की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के लगभग 150 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

उत्कृष्ट विचार रखने वाले तीन छात्राओं-ज्योति-जी.एन.एम.-1, हरपिन्दर कौर, जी.एन.एम.-1, तनिषा, बी.एस.सी.- आईवी सेम. को क्रमशः प्रथम, द्धितीय, तृतीय पुरुस्कार दिया गया।

इस मौके पर सीएमओ की ओर से सभी से बेटियों को आगे बढ़ाने एवं समाज में एक समान अवसर प्रदान करने की अपील की गयी। गोष्ठी में मान्या अग्रवाल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।

जिला समन्वयक प्रदीप महर द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं लिंगानुपात के डाटा के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी।

अंत में रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में जन्मी 11 बालिकाओं को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अग्रवाल द्वारा बेबी कीट प्रदान की गयी।

गोष्ठी में डा. दीपक छाबड़ा एम.डी. मेडिसिटी, कालेज की प्राचार्य डा. विन्दु राज, डा. पी.पी. त्रिपाठी, डा. पी. के. सिन्हा-प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा. अखिलेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित