नैनीताल/देहरादून , अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात अवैध तमंचा भी बरामद किए हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी नवनीत भुल्लर ने मंगलवार को देहरादून में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऊधमसिंह नगर के गदरपुर से कुमाऊं एसटीएफ की टीम और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अंतरराज्यीय तस्कर आजाद अली को गिरफ्तार किया है जो उधमसिंह नगर के थाना गदरपुर के कनकता गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी के पास से कुल सात तमंचे बरामद किए गए हैं। इनमें से पांच तमंचे 315 बोर जबकि दो 12 बोर के शामिल हैं। अवैध हथियारों की तस्करी में उसके उत्तर प्रदेश से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त रहा है और दो बार हथियार तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।

आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उप्र के अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक विकास चौधरी, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक केजी मठपाल समेत गदरपुर पुलिस के निरीक्षक जसबीर सिंह और उनकी टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित