नोएडा , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश की नोएडा फेस-2 थाना पुलिस को मिली सफलता अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिये गये।
गिरफ्तार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह शातिर किस्म वाहन चोर हैं जो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर सिर्फ ब्रेजा कार को चिन्हित कर मौका देख अपने औजारों से चोरी करने के बाद पचास हजार रुपए में आगे बेच दिया करते थे।
गत देर शाम नोएडा फेस-2 थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 82 पेट्रोल पंप के पास चैकिंग की जा रही थी जहां पेट्रोल पंप बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी पर तीन लोग सवार पेट्रोल भरवाने पहुंचे जहां पुलिस ने तीनों को संदिग्ध प्रतीत होता देख पास जाकर पूछताछ की जिनसे संतुष्टि जनक प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने उनकी वहीं तलाशी ली जहां चैकिंग के दौरान तीनों लोगों के पास से कुल नकद पचास हजार रुपए सहित एक चौकोर चुम्बक और एक टी आकर का धातु। स्कूटी की डिक्की से तीन अलग अलग वाहन के नंबर प्लेट जो असल में ब्रेजा कार की जिनके साथ वायर कटर, प्लास, पेचकस, बरामद हुए।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिनसे जानकारी मिली कि इन तीनों लोगों में से दो आपस में रिश्तेदार हैं और तीनों साथ मिलकर स्कूटी में सवार होकर क्षेत्रों में घूमकर रेकी करने के बाद डिमांडिंग ब्रेजा कार को चिन्हित कर कुछ समय बाद मौका पाकर चोरी कर फरार हो जाते थे।
जिसके बाद ये तीनों शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर चोरी की गई कार सिर्फ पचास हजार रुपए में बेचकर अन्य कारों की रेकी करने में लग जाते थे। पुलिस की कड़ी पूछताछ में चोरों द्वारा कबूला गया कि कुछ समय पूर्व नोएडा सेक्टर 22 और नोएडा सेक्टर 110 से भी इनके द्वारा ब्रेजा कार कार चोरी की गई थी।
फेस-2 थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों अंतरराज्यीय वाहन चोरों पर अलग अलग जनपदों के विभिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं जिनमें से एक 55 वर्षीय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना जिसपर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, दिल्ली, सहित 25 मुकदमे दर्ज हैं, और अन्य दोनों चोरों पर जनपद सहित अन्य जिलों में भी आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित