हरारे , जनवरी 19 -- अली रजा (चार विकेट) और मोमिन कमर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद उस्मान खान (75) और अहमद हुसैन (47) की दमदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने सोमवार को अंडर-19 विश्वकप के 12वें मैच में स्कॉटलैंड को 41 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि पाकिस्तान ने 48 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज अली हसन बलूच (15) और समीर मिन्हास (28) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद उस्मान खान और अहमद हुसैन ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर ले गये। उस्मान खान ने 85 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 75 रनों की पारी खेली। वहीं अहमद हुसैन ने 92 गेंदों में 47रन बनाये। कप्तान फरहान युसूफ 18 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड के लिए ओली जोन्स, मनु सारस्वत ने दो-दो विकेट लिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित