भागलपुर , नवंबर 26 -- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के सौजन्य से यहां चल रहे दस दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर 19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में मगध की टीम चैंपियन बनी है।

स्थानीय सैंडिस मैदान में चल रहे इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज तिरहुत बनाम मगध के बीच खेला गया, जिसमें मगध की टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिरहुत प्रमंडल की टीम पूरे 20 ओवर में 10 विकेट पर महज 117 रन ही बना सकी।

तिरहुत प्रमंडल के ओर से अभिनव कुमार ने 39 गेंद खेल कर सर्वाधिक 31 नाबाद रन का योगदान दिया।उसके बाद आलोक सिंह ने 19 गेंद पर 17 रन तथा मणिकांत ने 08 गेंद खेलकर 19 रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 117 रन तक पहुंचाया और मगध को 118 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने आए मगध के बल्लेबाज ने 19.3 ओवर में 04 विकेट के नुक़सान पर जीत दर्ज कर कर प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

मगध की ओर से आदर्श कुमार ने 59 गेंद खेलकर 62 रन नाबाद बनाये, वहीं आयुष कुमार ने 36 गेंद खेलकर 30 रन तथा समीर मेहता ने 04 गेंद खेलकर 08रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित