हरिद्वार , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर बैन लगाने की मांग की।
श्री राठौर ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उर्मिला सनावर पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने उर्मिला पर उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करने के बाद भी उर्मिला बाज नहीं आ रही हैं। श्री राठौर ने उर्मिला को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उर्मिला और कांग्रेस नेताओं की कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उर्मिला को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
श्री राठौड़ ने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में सरकार को बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। वहीं उर्मिला कांग्रेस का टूल किट बनी हुई है। उन्हाेंने कहा कि उनके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक के सहारे उन्हें बदनाम करने की साज़िश रची है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित