हरिद्धार , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने कल देर शाम पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह कार्रवाई अतमलपुर बौंग्ला निवासी डॉ. धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर की गई है। शिकायतकर्ता ने दोनों पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
तहरीर में कहा गया है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित एक कथित वीडियो वायरल किया गया, जो तथ्यों से परे बताया गया है। आरोप है कि उक्त वीडियो और बयानों के माध्यम से दुष्यंत गौतम को जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास किया गया,जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
शिकायतकर्ता के अनुसार एक आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दोनों आरोपियों ने दुष्यंत गौतम को लेकर बयानबाजी की। इस दौरान उन्हें दलित समाज का हितैषी बताते हुए स्वयं को उनका मसीहा कहने जैसे बयान दिए गए, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रेस वार्ता से जुड़े वीडियो फुटेज की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
थाना बहादराबाद पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित