नई दिल्ली, जनवरी 1 -- भारत में New Year Eve का महज त्योहार नहीं, बल्कि ऑनलाइन फूड और क्विक कॉमर्स सर्विसेज के लिए सबसे बड़ा परीक्षण भी माना जाता है। हर साल 31 दिसंबर को पिछले रिकॉर्ड टूटते हैं क्योंकि लाखों ग्राहक अपने घरों तक खाना, स्नैक्स, पार्टी सप्लाई और जरूरी सामान मंगाते हैं। इसी क्रम में Zomato और उसके स्वामित्व वाली क्विक-कॉमर्स फर्म Blinkit ने 31 दिसंबर 2025 को अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज की इन दोनों प्लेटफॉर्म्स ने मिलकर लगभग 75 लाख (7.5 million) ऑर्डर डिलीवर किए, जो अब तक का सबसे उच्च (single-day) ऑर्डर वॉल्यूम है। यह रिकॉर्ड Gig workers के स्ट्राइक कॉल के बावजूद हासिल हुआ, जब कई क्षेत्रों में डिलीवरी पार्टनर्स ने बेहतर काम की शर्तों और वेतन को लेकर नाराज़गी जताई थी। लेकिन Zomato-Blinkit के बड़े नेटवर्क, स्थानीय लॉ एनफोर्समेंट सपोर्...