नई दिल्ली, अगस्त 13 -- फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट (Blinkit) चलाने वाली कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal) नई पैरेंटल लीव पॉलिसी (नई पैतृक अवकाश नीति) लेकर आई है। नई पैरेंटल लीव पॉलिसी 26 हफ्ते की छुट्टी देती है, जिसका इस्तेमाल 3 साल में किया जा सकता है। नई पैरेंटल लीव पॉलिसी में बच्चे के जन्म लेने से पहले छुट्टी शुरू करने का विकल्प है। कंपनी ने इसलिए बदली अपनी पॉलिसीइटरनल (Eternal) ने कहा है कि नई पैरेंटल लीव पॉलिसी सभी माता-पिता को सपोर्ट करती है। यह पॉलिसी जन्म देने वाले, जन्म न देने वाले, अडॉप्टिव और सेरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत करने वाले सभी पैरेंट्स को सपोर्ट करती है। कंपनी ने कहा है कि इटरनल की पैरेंट कम्युनिटी के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद पॉलिसी में बदलाव किया गया है। बातचीत में यह सामने ...