जीरादेई, नवम्बर 14 -- जीरादेई विधानसभा सीट पर हार-जीत का फैसला हो गया है। इस सीट पर सियासी मुकाबला सीपीआई(CPI(ML)) के अमरजीत कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के भीष्म प्रताप सिंह के बीच था। जदयू के भीष्म प्रताप सिंह ने सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा को 2626 वोटों से हरा दिया है। जेडीयू के भीष्म प्रताप सिंह को कुल 66227 वोट मिले हैं तो वहीं सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा को 63601 वोट मिले हैं।जीरादेई सीट पर जेडीयू का बजा डंका, भीष्म प्रताप सिंह ने सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा को हराया जीरादेई सीट की सभी 28 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जदयू के भीष्म प्रताप सिंह ने सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा को 2626 वोटों से हराया है। जेडीयू के भीष्म प्रताप सिंह को कुल 66227 वोट मिले हैं तो वहीं सीपीआई-एमएल के अमरजीत कुशवाहा को 63601 वोट मिले हैं।16:28 PM- ज...