नई दिल्ली, जून 11 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। अगले एपिसोड में अभिरा, मायरा से उसके पापा का नंबर पूछेगी, लेकिन मायरा जवाब देगी कि उसे नंबर याद नहीं। यह सुनते ही अभिरा चौंक जाएगी और कहेगी, "कल तक तो तुम्हें नंबर याद था।" इस पर दादी-सा को शक हो जाएगा और वो मायरा का झूठ पकड़ लेंगी। इसके बाद मायरा टूट जाएगी और अभिरा के सामने पूरी सच्चाई उगल देगी। मायरा कहेगी, "पापा मुझे जबरदस्ती घर ले जाना चाहते थे, लेकिन मेरा दिल डांस करना चाहता है। इसलिए मैं उनका हाथ छुड़वाकर भाग आई।" ये सुनकर अभिरा भड़क जाएगी और मायरा पर गुस्सा करेगी, लेकिन मायरा माफी मांगेगी और मदद की गुहार लगाएगी। आखिरकार, अभिरा मायरा को माफ कर देगी और डांस के लिए तैयार करेगी। वह उसे पूकी के घुंघरू देगी। वहीं विद्या मायरा के लिए खूब...