नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी बदलने वाली है। इस बदलाव की वजह से अरमान और अभिरा की जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाएगी। दरअसल, अरमान और गीतांजलि इस वक्त उसी रिजॉर्ट में रुके हैं जिस रिजॉर्ट की ओनर अभिरा है। गीतांजलि, अरमान के नशे में होने का फायदा उठाएगी और उसके करीब जाने की कोशिश करेगी। सुबह जब अरमान को होश आएगा तब अरमान भड़क जाएगा। गीतांजलि, अरमान को बताएगी कि कल रात उनके बीच वो सब हो गया जो पति-पत्नी के बीच होना चाहिए।अब आगे क्या होगा? सास बहू और बेटियां की रिपोर्ट के मुताबिक, गीतांजलि की मौत हो जाएगी। उसका सफर हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। दरअसल, अरमान से लड़ाई के बाद गीतांजलि, अभिरा और मायरा को मारने निकलेगी। वह अभिरा और मायरा का एक्सीडेंट करवाएगी। इन सब बातों से अनजान अरमान इत्तेफाक से मौके...