नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में वो ट्विस्ट आने जा रहा है जिसकी वजह से आगे की कहानी में रोमांच 100 गुना बढ़ जाएगा। कावेरी पौद्दार के लिए उसका वकालत का फैमिली बिजनेस हमेशा से कितना जरूरी रहा है, यह तो हमेशा से दर्शकों ने देखा है। लेकिन कृष ने उस बिजनेस को दांव पर लगाकर कावेरी ही नहीं बल्कि पूरी पौद्दार एम्पायर का सिर शर्म से झुका दिया है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कृष यह बात स्वीकार करेगा कि उसने फर्म बेच दी है।कृष को अभिरा से पड़ेगा करारा थप्पड़ यह सच सामने आने के बाद पूरे परिवार के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। कृष का तर्क यह होगा कि वह इस तरह मायरा की जान बचा लेगा, लेकिन हकीकत तब सामने आएगी जब घर वालों को पता चलेगा कि कृष को जुए की लत है और इससे पहले वो घर की ...