नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कहानी अब सिर्फ भावनाओं तक सीमित नहीं रही। अब इसमें पैसा, पावर और अपने परिवार की विरासत को बचाने वाला एंगल भी आ गया है। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कावेरी पौद्दार की जान तो बच जाएगी, लेकिन वो लगातार एक ही बात कहती रहेंगी कि उनकी फर्म को वापस लाना है। अरमान के लिए अब यह चुनौती है कि किसी भी सूरत में अपनी फर्म को वापस लाना है।फर्म बचाने के लिए औरतें बेचेंगी अपने गहने नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा अपने सारे गहने इकट्ठा करके कहीं जा रही होगी। जब विद्या और काजल उससे पूछेंगी कि वो गहने लेकर कहां जा रही है? तो अभिरा बताएगी कि अरमान फर्म वापस खरीदने जा रहा है। अब उसके पास अनलिमिटेड पैसा तो है नहीं, तो घर की विरासत को व...