नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी लगातार और ज्यादा उलझती चली जा रही है। अभिरा और मायरा को इस हाल में देखकर पौद्दार परिवार के लोगों से रहा नहीं जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घर के सभी लोग दादी सा से विनती करेंगे कि वो चलकर अभिरा से बात करें और उसे समझाएं, लेकिन वह कुछ ना कुछ बहाना देकर मना करती रहेंगी। असल में दादी सा की हिम्मत ही नहीं पड़ रही होगी कि वह किस तरह अभिरा का सामना करें।जेल की जिंदगी याद करेगी अभिरा नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान जब अभिरा को जमीन पर कैदियों की तरह सोते देखेगा तो उसकी आंखें छलक आएंगी। मायरा जब अपनी मां के पास सोने की जिद करेगी तो वह उसे भी जमीन पर ही तकिया लगाकर सुला देगा। अपनी एक्स वाइफ और बेटी के बारे में सोच-सोचकर भावुक हो ...