नई दिल्ली, जनवरी 25 -- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान की मुश्किलें बच्चों की वजह से बढ़ने लगेंगी। एक तरफ जहां अरमान-अभिरा मिलकर वाणी और मायरा के बीच की नफरत और दूरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विद्या और घर के अन्य लोगों की वजह से सिचुएशन और भी ज्यादा उलझती चली जा रही है।मायरा को लग रहा वाणी के लिए बुरा वाणी का मायूस चेहरा देखकर मायरा दिल ही दिल में उसके लिए बुरा फील करने लगी है। वह सोचने लगी है कि वह उसके जूते वापस लौटा दे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रही। मौका मिलने पर अरमान और अभिरा मिलकर उसे समझाएंगे कि कैसे हमारे अंदर के निगेटिव इमोशन्स को अगर हम हवा ...