नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 Years Leap: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आठ साल का लीप आएगा। लीप के बाद क्या होगा उसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में दिखा दी गई है। अभिरा और अरमान अलग हो जाएंगे। अभिरा, वाणी के साथ अलग रहने लगेगी। वहीं अरमान, मायरा के साथ पौद्दार हाउस में रहेगा। अभिरा को अरमान की याद सताएगी, लेकिन अरमान को अभिरा की याद नहीं आएगी।कहां हैं वाणी और अभिरा? प्रोमो की शुरुआत वाणी से होती है। वाणी अपना अकाउंट चेक करेगी और कहेगी, 'यार सिर्फ पांच दिन के पैसे बचे हैं। खर्चा कैसे चलेगा।' इसके बाद अभिरा की एंट्री होती है। अभिरा जानबूझकर एक व्यक्ति की कार पंक्चर कर देती है। वह पंक्चर बनवाने उसके गैरेज में आता है। अभिरा कहती है, 'परेशान मत होइए अंकल। हमारे गैरेज में गाड़ी आती है तो ठीक होकर ही जाती है।' इसके बाद वाणी, अ...