नई दिल्ली, जुलाई 14 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चारू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सलोनी संधू ने शो छोड़ दिया है। सलोनी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने किरदार चारू को अलविदा कहा है। वहीं अपनी पूरी टीम और को-एक्टर्स का दिल से धन्यवाद किया है। बता दें, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि चारू की जापान में डेथ हो गई है। अभीर यही बात बताने उदयपुर आया था, लेकिन अभिरा की शादी की खबर सुनकर चुप हो गया। सलोनी ने लिखा, "अलविदा कहना आसान नहीं है, लेकिन हर सफर का अंत होता है। चारू का किरदार निभाना मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत अध्यायों में से एक है। मैंने उस किरदार में अपनी जान डाल दी थी और बदले में मुझे आपका प्यार, ताकत, सबक और अनगिनत यादें मिलीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम, जिन्होंने मुझे चारू...