नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- आज सुबह दुनिया भर में YouTube धीमा पड़ गया, और लाखों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग, ऐप लॉगिन और वेबसाइट एक्सेस संबंधी गंभीर समस्याओं की शिकायत की। यह समस्या YouTube, YouTube Music और YouTube TV तीनों प्लेटफ़ॉर्म्स को प्रभावित कर रही थी। Downdetector की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह लगभग 5:23 AM IST के समय से शिकायतों का तेज उछाल देखा गया और कुछ ही मिनटों में 3 लाख से ज़्यादा रिपोर्ट्स दर्ज हुईं। यूजर्स ने वीडियो न चलने, वेबसाइट न लोड होने, लॉगआउट होने और ऐप क्रैश जैसी समस्याओं का सामना किया। Google (YouTube) ने इस आउटेज की पुष्टि की और कहा कि उनकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। कुछ घंटों बाद सेवाएं फिर बहाल हो गईं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसका कारण क्या था। यूजर्स को क्या-क्या दिक्कतें आईं? YouTube डाउन होने ...