नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Yes Bank Ltd Q2 Result: शनिवार को यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। बैंक की तरफ से दी जानकारी के अनुसार सालाना आधार पर यस बैंक का नेट प्रॉफिट 18.40 प्रतिशत बढ़ा है। यस बैंक ने बताया की जुलाई से सितंबर 2025 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 655 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 553 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- 20 नहीं 21 अक्टूबर को है मुहूर्त ट्रेडिंग, सोमवार को क्या खुला रहेगा शेयर बाजार? यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 200 करोड़ रुपये से बढ़कर 2300 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक के एसेट क्वालिटी में बहुत कोई बदलाव नहीं आया है। नॉन परफॉर्मिंग एसेट 4055.30 करोड़ रुपये सितंबर तिमाही में रहा है। जोकि पहले 4022 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस एनपीए र...