नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiami ने त्योहार से पहले Diwali with Xiaomi सेल शुरू हो गई है और कंपनी के ढेरों डिवाइसेज लॉन्च प्राइस के मुकाबले सस्ते मिल रहे हैं। इस सेल का एक बड़ा हाइलाइट यह है कि Redmi Note 14 Pro+ 5G को खरीदने पर करीब 5 हजार रुपये कीमत वाले इयरबड्स Redmi Buds 5 एकदम फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं। खास डिस्काउंट के बाद Redmi Note 14 Pro+ 5G को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 26,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कंपनी के 8GB रैम के साथ 128GB वेरियंट की कीमत है। इस डिवाइस को पिछले साल दिसंबर महीने में 30,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया था। दिवाली सेल के दौरान यह फोन खरीदने वालों को 4,999 रुपये कीमत वाले Redmi Buds 5 इयरबड्स एकदम फ्री में मिलेंगे। यह भी पढ़ें- Samsung अब नहीं लॉन्च करेगा ये वाला फोन, मार्क...