नई दिल्ली, जून 12 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस के लिए गुरुवार 12 जून का दिन यादगार रहा। उन्होंने लंदन के लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में विकेटों के साथ-साथ रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी। साउथ अफ्रीका की टीम को चारों खाने चित करते हुए पैट कमिंस ने पहले तो विकेटों का सिक्सर लगाया। इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का तिहरा शतक पूरा किया। इसी पारी के दौरान वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। दरअसल, सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में आगे किया। फिर उन्होंने रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए। पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल में फाइफर यानी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।...