नई दिल्ली, जून 12 -- WTC 2025 Final के दूसरे दिन का खेल जारी है, जो लंदन के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने इस सेशन को अपने नाम किया, जबकि लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को इस सेशन में सिर्फ एक विकेट मिला। अच्छी लय में दिख रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया था। स्कोर अब साउथ अफ्रीका का 121/5 है। ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन पहली पारी में बनाए थे। साउथ अफ्रीका की टीम ने 22 ओवर खेलकर पहले दिन 43 रन बना लिए थे, लेकिन चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच पर अपनी पकड़ बना लेगी, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर सधी हुई बल्लेबाजी की औ...